आगरा, मई 1 -- पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के विरोध में पाकिस्तान के साथ व्यापार पूरी तरह बंद करने की मांग उठाई। भारत सरकार से हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही कर सबक सिखाने की मांग की। प्रदेश उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल कहा कि देश का व्यापारी पूरी तरह से भारत सरकार के साथ है। भारत सरकार के हर निर्णय का एकजुट होकर समर्थन करेगा। जिला अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि भुवनेश्वर में संपन्न हुई कैट की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की बैठक में देशभर के सभी राज्यों से आए व्यापारी पदाधिकारीयों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया। कि घटना के विरोध में देश के छोटे बड़े व्यापारी पाकिस्तान के साथ अपने व्यापार पूरी तरह बंद करने का ऐलान करते हैं ताकि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चौपट कर उसे इस घिनौनी...