मुजफ्फर नगर, मई 10 -- गांव सोरम में ऐतिहासिक चौपाल पर खाप चौधरियों की सर्वखाप मंत्री के नेतृत्व में आपातकाल बैठक में अलग -अलग खापों के चौधरी व थांबेदारों ने ऐलान करते हुए कहा कि भारत व पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध में वह भारत सरकार के साथ हैं। बालियान खाप के चौधरी एवं भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि तन मन धन से कंधे से कन्धा मिलाकर सरकार के साथ हैं। जब भी सरकार को उनकी जरुरत पड़े वह पीछे नहीं हटेंगे और पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देने देने के लिए तैयार हैं। वहीं बैठक में यह भी निर्णय लिया गया 15 मई को महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर जिलों में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा, जिसमें रक्तदान कर जिला अस्पताल को सौंपा जाएगा। क्षेत्र के गांव सोरम में स्थित ऐतिहासिक चौपाल पर खाप चौधरियों तथा थांबेदारों की भारत व पाकिस्तान के पहलगाम म...