नई दिल्ली, जून 1 -- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगभग 15% समय फेक न्यूज और गलत सूचना का मुकाबला करने में चला गया। उन्होंने इस चार दिवसीय सैन्य संघर्ष को नॉन-कॉन्टैक्ट और मल्टी-डोमेन युद्ध करार दिया, जो भविष्य के युद्धों का संकेत देता है। शांगरी-ला डायलॉग में बोलते हुए और एक इंटरव्यू में CDS ने कहा, "संकट के दौरान भारत ने पूर्ण संचालनात्मक स्पष्टता और स्वायत्तता बनाए रखी, चाहे वैश्विक भू-राजनीतिक परिप्रेक्ष्य कुछ भी रहा हो।" उन्होंने बताया कि भारत ने चीन के साथ 3,488 किमी लंबी LAC (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) पर कोई असामान्य गतिविधि नहीं देखी, हालांकि पाकिस्तान और चीन के बीच घनिष्ठ सैन्य संबंध हैं।चीन से सीधी मदद का कोई प्रमाण नहीं जनरल चौहान ने यह भी कहा कि भले ही पाकिस्तान ने चीनी सैटे...