नई दिल्ली, मई 4 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड (MIL) ने अपने कर्मचारियों की लंबी छुट्टियां रद्द कर दी हैं। देशभर में इस कंपनी के 12 आयुध निर्माण यूनिट हैं। कंपनी ने अधिकतर संयंत्रों में कर्मचारियों को दो दिनों से अधिक की छुट्टी न लेने का निर्देश दिया है। यह आदेश अगले दो महीनों के लिए लागू रहेगा। हालांकि MIL के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस फैसले को पहलगाम हमले के बाद की स्थिति से जोड़ने से इनकार किया है। उनका कहना है कि अप्रैल महीने के उत्पादन लक्ष्यों को पूरा न कर पाने के कारण यह कदम उठाया गया है। चंद्रपुर से जबलपुर तक फैक्ट्रियों में उत्पादन बढ़ाने का दबाव बताया जा रहा है। चंद्रपुर संयंत्र के अधिकारियों ने बताया कि वैश्विक निर्यात आदेशों की वजह से उत्पादन को तेज करना अनिवार्...