नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव साफ दिख रहे हैं। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनती जा रही है। इस सबके बीच सोमवार को भारत और फ्रांस के बीच 63887 करोड़ रुपये का एक मेगा समझौता होने जा रहा है। दोनों देश इस समझौते पर मुहर लगाने वाले हैं। इस डील के तहत भारत फ्रांस से 26 राफेल-मरीन लड़ाकू विमानों का प्रत्यक्ष अधिग्रहण करेगा। इन्हें स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर तैनात किया जाएगा। फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबास्टियन लेकोर्नु के भारत आने की योजना रद्द होने के कारण अब यह समझौता भारत और फ्रांस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में नई दिल्ली में किया जाएगा। दोनों देशों के रक्षा मंत्री इस समझौते के दौरान वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। इस सौदे में 22 सिंगल-सीट राफेल-एम और 4 ट्वि...