नई दिल्ली, मई 12 -- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने सोमवार रात देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अब तक की पूरी तस्वीर साफ करते भविष्य के लिए भी साफ शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी दे दी है। पीएम ने सीजफायर क्यों और कैसे हुआ और पाकिस्तान ने इसके लिए क्या शर्तें मानी हैं, यह भी साफ किया। पीएम मोदी ने कहा कि आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने की बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूल, कॉलेज, गुरुद्वारे, मंदिरों, नागरिकों के घरों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स पाकिस्तान की मिसाइलें भारत के स...