संभल, मई 11 -- हजरतनगर गढ़ी थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारत विरोधी वीडियो शेयर करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने शेयर की गई वीडियो को डिलीट कराया। मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया। भारत-पाकिस्तान के हालातों को लेकर जमात अली निवासी गांव मुर्करबपुर ने फेसबुक पर ऐसा वीडियो साझा किया था जिसमें भारतीय सेना, वायुसेना और पायलट के खिलाफ आपत्तिजनक बातें थीं। वीडियो में पाकिस्तान के न्यूज चैनल द्वारा 'राफेल विमान को मार गिराने, 'भारतीय पायलट को बंदी बनाने और 'अभिनंदन पार्ट-2 जैसे भड़काऊ दावे किए गए थे। आरोपी ने इस वीडियो को अपनी फेसबुक आईडी से साझा किया था, जिसमें पाकिस्तान का झंडा भी प्रदर्शित किया गया था। उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह व पुलिस टीम ने आरोपी ...