गोरखपुर, मई 11 -- बांसगांव (गोरखपुर)। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने पर युवक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने बांसगांव पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपित का शांतिभंग में चालान कर दिया। जानकारी के मुताबिक, बांसगांव चौराहे पर रकपड़े की दुकान चलाने वाला लकी तनवीर नगर पंचायत के वार्ड 4 दोनखर का निवासी है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करता था। जब यह बात क्षेत्र में फैली तो बड़ी संख्या में लोग उसकी दुकान पर एकत्र हो गए। तनवीर को पकड़कर पीटते हुए भीड़ पुलिस चौकी ले गई और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर शांतिभंग की आशंका में चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...