सीतापुर, मई 28 -- महमूदाबाद, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार वार्ड निवासी एक युवक को पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी और पाकिस्तान के समर्थक में पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मामले में राष्ट्रीय बजरंग दल ने कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई गई थी। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार की तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बे के पुरानी बाजार निवासी फैसल पुत्र मुख्तार ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर हिन्दू देवता की आपत्तिजनक वीडियो शेयर कर दी। इसके साथ ही युवक की आईडी पर पाकिस्तान के समर्थन में कई वीडियो अपलोड किये गये। राष्ट्रीय बजरंग दल ने मामले में पुलिस से शिकायत की। जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने फैसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया...