बिजनौर, मई 17 -- शेरकोट। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट वायरल करने के दूसरे आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गौरतलब है कि भारत व पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान गांव बालकिशनपुर निवासी युवक अबुशाद पुत्र फारुख ने अपने इंस्टाग्राम से पाकिस्तान समर्थित एक पोस्ट वायरल की थी। वायरल पोस्ट का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एसआई गौरव कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया था। जांच में गांव के ही हमजा पुत्र असलम का नाम भी प्रकाश में आया था। जो फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को हमजा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्टाग्राम पर भारत के विरुद्ध टिप्पणी करने पर युवक का चालान फोटो:: 17 बिज 113- पुलिस गिरफ्त में आरोपी स्योहारा। पुलिस ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान जिंदाबाद...