लखीसराय, अप्रैल 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला में मारे गए पर्यटक के समर्थन व पाकिस्तान के खिलाफ महागठबंधन के बैनर तले आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का कथित नारा लगाने वाले सीपीआई के पूर्व नेता कैलाश प्रसाद सिंह को सोमवार को कोर्ट ने जमानत दे दिया है। ज्ञात हो शनिवार को विरोध प्रदर्शन के मामले में रविवार को टाउन थाना पुलिस ने कैलाश प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया था। भाकपा नेता कैलाश सिंह को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी न्यायालय ने निजी मुचकला पर छोड़ा। एक दल विशेष को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए मूल वीडीयो को कट पेस्ट कर प्रसारित कर धार्मिक उन्माद और साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाङने का प्रयास किया गया। जो एक संज्ञेय अपराध है। जो जानबूझकर कांग्रेस, राजद और भारतीय कम्युनिस्ट...