लखनऊ, मई 12 -- पाकिस्तान के समर्थन में दो मुस्लिम युवकों ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की। उनके खिलाफ इटौंजा थाने में मुकदमा दर्ज कर रविवार रात एक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर मारकंडेय यादव के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित वाकिब चौगवां गांव का रहने वाला है। वाकिब और उसके दोस्त इमरान ने शनिवार को पाकिस्तान के समर्थन में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की। रविवार को इटौंजा कस्बे में रहने वाले राजू ने पोस्ट देखी। इसके बाद वह समर्थकों के साथ तहरीर लेकर थाने पहुंचे। राजू ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट से लोगों में रोष है। माहौल बिगड़ सकता है। इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद राजू ने पोस्ट से संबंधित स्क्रीन शॉट व दस्तावेज उपलब्ध कराए...