बिजनौर, मई 11 -- सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट वायरल करने वाले आरोपी अबुशाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर एक ओर जहां पूरा देश सेना व सरकार के समर्थन में खड़ा है, वहीं कुछ लोग देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला गांव बालकिशनपुर में देखने को मिला। जहां अबुशाद ने इंस्टाग्राम एकाउंट से पाकिस्तान समर्थित एक पोस्ट वायरल कर पाकिस्तान को सपोर्ट करने की बात की थी। पोस्ट के वायरल होते ही लोगों ने इसे राष्ट्र विरोधी कृत्य बताते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की। उधर वायरल पोस्ट का संज्ञान लेते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई। एसआई गौरव कुमार ने वायरल पोस्ट को देश की सम्प्रभुता, एकता व अखंडता को खतरे में डालने वाला मानते हुए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज क...