गंगापार, अप्रैल 29 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डालने वाले रामनगर के एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। युवक से पूछताछ चल रही है। रामनगर बाजार के प्रयाग मेडिकल वाली गली में रहने वाला रियाज अली उर्फ रियाज अहमद पुत्र मोहम्मद अली ने फेसबुक पर भारत के खिलाफ पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। हालांकि पोस्ट की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है लेकिन इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता व कोतवाल मेजा राजेश कुमार उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लिया। माहौल बिगाड़ने वाले युवक को पकड़ कार्रवाई का निर्देश दिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चौकी प्रभारी सिरसा रियाज अहमद को उसके घर से हिरासत में ले लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है...