शाहजहांपुर, मई 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तान के समर्थन में की गई एक टिप्पणी का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद शाहजहांपुर में आक्रोश फैल गया है। वायरल स्क्रीनशॉट में कथित रूप से 'आई एम फ्रॉम इंडिया, आई स्टैंड विद पाकिस्तान लिखा दिखाई दे रहा है। इस विवादित पोस्ट को लेकर लोगों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं और इसे देशविरोधी बताया जा रहा है। एक यूजर द्वारा उक्त टिप्पणी का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए उस पर सवाल उठाया गया, जिसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई। बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर नाराजगी जताई और संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकरण को जांच के लिए सौंप दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल स्क्रीनशॉट को ल...