हिटी, मार्च 12 -- पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप में मेरठ और सहारनपुर मंडल के कुछ लोगों के मोबाइल नंबर जुड़े थे। करीब छह महीने पहले इसकी जानकारी के बाद एनआईए और यूपी एटीएस जांच में जुटी है। छानबीन के लिए एनआईए और एटीएस टीम मंगलवार को दोबारा सरूरपुर के खिवाई कस्बा पहुंची। यहां थाने में आमद दर्ज कराने के बाद एक किशोर से पूछताछ की गई। कई घंटों तक पूछताछ होती रही और मोबाइल की जांच की गई। इस दौरान कस्बे में हड़कंप मचा रहा। स्थानीय थाना पुलिस और खुफिया विभाग भी सक्रिय रहा। किशोर के बयान दर्ज करने के बाद टीम दिल्ली लौट गई। कस्बा खिवाई के कुछ युवकों के मोबाइल नंबर पाकिस्तान के लोगों द्वारा बनाए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े हैं। इस जानकारी के बाद एनआईए और यूपी एटीएस टीम करीब छह माह से जांच में लगी है। छह अक्टूबर 2024 को एनआईए और एटीएस ने खिवाई में दो म...