नई दिल्ली, मई 3 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार ने एक और सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान से सभी प्रकार के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विदेश व्यापार नीति में एक नया प्रावधान जोड़ा गया है, जिसके तहत "पाकिस्तान से उत्पन्न या निर्यातित किसी भी वस्तु के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या ट्रांजिट" पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है। इसके साथ ही, शिपिंग महानिदेशालय ने भी एक आदेश जारी कर कहा है कि पाकिस्तान के झंडे वाले किसी भी जहाज को भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस आदेश में कह...