नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन (पंजी) के बैनर तले सैकड़ों व्यापारियों ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ तिरंगा मार्च निकाला। इस दौरान व्यापारियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों ने संयुक्त राष्ट्र से पाकिस्तान को आतंकी मुल्क घोषित करने की मांग की है। कुतुब रोड चौक से 12 टूटी तक निकाले गए मार्च का नेतृत्व फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव ने किया। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को लगातार समर्थन दिए जाने की कड़ी निंदा की। विरोध मार्च में व्यापारियों के अलावा अनेक धर्मों के लोग भी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...