नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को पटखनी दी। सुपर ओवर तक पहुंचे इस मुकाबले को भारत ने जीतकर अपना विजय क्रम जारी रखा। श्रीलंका पर इस जीत ने भारत को पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बेहद नजदीक पहुंचा दिया है। यह रिकॉर्ड है T20I में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को इस फॉर्मेट में सर्वाधिक 24 बार हराया है। वहीं अब श्रीलंका को 23 बार हराकर भारत संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। भारत के साथ न्यूजीलैंड की टीम भी दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने पाकिस्तान को इतनी ही बार पटखनी दी है। यह भी पढ़ें- IND vs SL सुपर ओवर का कैसा रहा रोमांच? एशिया कप के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसाT20I मैचों में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत- 24 - पाक...