पटना, जुलाई 28 -- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा पहलगाम की घटना में पाक पोषित आतंकियों की संलिप्तता पर सवाल उठाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि श्री चिदंबरम पाकिस्तान के वकील की तरह व्यवहार कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज पूरा देश एकजुट खड़ा है। यहां तक कि पूरी दुनिया मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद भारत के साथ खड़ी है। ऐसे समय में देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रमुख नेता और वर्षों तक केंद्रीय मंत्री के पद पर रहने वाले व्यक्ति द्वारा इस प्रकार का गैरजिम्मेदाराना बयान देना निंदनीय है। श्री सिन्हा ने कहा कि आज राजनीतिक विरोध के क्रम में कांग्रेस और उसके सहयोगी देश के दुश्मनों के हाथों खेलने लगे हैं। ...