ग्वालियर, अक्टूबर 3 -- बागेश्वर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आई लव मोहम्मद बुरा नहीं है। सबके आराध्य होते हैं और किसी को भी किसी के आराध्य की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। साथ ही कहा कि सर तन से जुदा कर देंगे... ये कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बागेश्वर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए तमिलनाडु में भगवान राम के चित्र को जलाए जाने पर चिंता जाहिर की। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि राम के राष्ट्र में यह रावण के खानदान के लोग हैं। ऐसे लोगों पर वहां की सरकार कार्रवाई करे। उन लोगों को तो फांसी देना चाहिए। सबके आराध्य होते हैं। किसी को भी किसी के आराध्य की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। बागेश्वर धाम में वीआईपी कल्चर बंद करने को लेकर उन्होंने कह...