नई दिल्ली, मई 8 -- India Pakistan Conflict: भारत द्वारा मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त खौफ है। भारत पाक में युद्ध जैस हालात के बीच आर्थिक रूप से कमजोर पाकिस्तान के लिए कल यानी 9 मई का दिन अहम रहने वाला है। दरअसल, पाकिस्तान IMF से 1.3 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता चाहता है और भारत अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को जारी आर्थिक मदद को रोकने की बात कर रहा है। इसके लिए कल एक अहम बैठक होने वाली है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा पाकिस्तान को दिए जाने वाले सहायता पैकेज का विरोध करेगा और 9 मई को होने वाली कार्यकारी बोर्ड बैठक में इसके खिलाफ वोट डाल सकता है। बता दें कि पाकिस्तान की इकोनॉमी आईएमएफ के कर्ज पर ही चल रहा है, ऐसे में अगर भारत इस कर्ज की अगली किस्त रोकने में सफल हो ...