नई दिल्ली, फरवरी 25 -- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के फैंस ने कितने अरमान सजाए होंगे कि 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन टीम को अपनी सरजमीं पर खिताब डिफेंड करने का मौका मिलेगा। यहां तक कि पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी बहुत ही ज्यादा अहम थी, क्योंकि करीब 3 दशक के बाद पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर आईसीसी इवेंट आयोजित करने का मौका मिला था। हालांकि, 29 साल के बाद पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने का मौका तो मिला, लेकिन टीम का सफर चैंपियंस ट्रॉफी से एक टेस्ट मैच की तरह समाप्त हो गया। पाकिस्तान की टीम महज 5 दिनों में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हुई और 24 फरवरी को इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो गई कि पाकिस्तान की टीम अपने टाइटल को डिफेंड करन...