बुलंदशहर, जुलाई 29 -- वर्ष 2018 में कोतवाली देहात क्षेत्र में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस ने गोपनीय दस्तावेज बरामदगी के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रीति श्रीवास्तव के न्यायालय ने अभियुक्त को सात साल कैद की सजा सुनाई है। अभियुक्त खुर्जा नगर क्षेत्र का रहने वाला है, जिसे दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक सूचना पर कोतवाली देहात क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। न्यायाधीश ने अभियुक्त पर 24 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। मंगलवार को अभियोजक राजीव मलिक और मॉनीटरिंग सैल प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 को खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला तरीनान निवासी आरोपी जाहिद पुत्र अजीम अंसारी से गोपनीय दस्तावेज, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बस टिकट, मोबाईल आदि सामान बरामद हुआ था। आरोपी जाहिद पर पाकिस्त...