फरीदाबाद, मई 23 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गांव रजाका से गिरफ्तार आरोपी अरमान को शुक्रवार शाम पुलिस ने अदालत में पेश किया। इसके बाद अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छह दिन तक पूछताछ में पुलिस ने अरमान से करीब आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि उसने भारतीय सेना व देश की अहम जानकारियों का वीडियो-फोटो करीब 15 मोबाइल फोन से बनाया था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि पाकिस्तान दूतावास में कार्यरत पाकिस्तानी अधिकारी दानिश से उसकी मुलाकात थी। साथ ही उसने दानिश को दो से अधिक सिम कार्ड उपलब्ध कराया था। इसके अलावा साल-2024 में दिल्ली में भारतीय सेना द्वारा लगाए प्रदर्शनी का वीडियो बनाकर दानिश व अन्य को भेजा था। उससे बरामद आठों मोबा...