नूंह, नवम्बर 27 -- हरियाणा के नूंह जिले में तावडू उपमंडल के गांव खरखड़ी से पाकिस्तानी के लिए जासूसी करने के आरोपों में गिरफ्तार वकील रिजवान के साथी एडवोकेट मुशर्रफ उर्फ परवेज को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपी रिजवान की गिरफ्तारी के 6 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मुशर्रफ उर्फ परवेज को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के खिलाफ नूंह के तावडू पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मुशर्रफ की रिजवान से 2 साल से दोस्ती है, जब वह दोनों गुरुग्राम में एक साथ प्रैक्टिस करते थे। हालांकि, परवेज के पिता दिलावर ने बताया कि उन्हें अपने बेटे पर पूरा भरोसा है कि वह ऐसा काम नहीं कर सकता। उनकी कोई रिश्तेदारी भी पाकिस्तान में नहीं है और न ही वह आज तक पाकिस्तान गया ने। दिलावर ने बताया कि उनके चार बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा इंडियन आर्मी में है। उससे छोटा बेटा मुशर्रफ उर्फ...