नई दिल्ली, फरवरी 24 -- पाकिस्तान की टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग मैचों में न्यूजीलैंड और भारत से मिली हारों को स्वीकार किया है। उन्होंने ये भी माना है कि ये दोनों टीमें अच्छा खेलीं और वे कप्तान के तौर पर इन चीजों को पसंद नहीं करते कि टीम दूसरों के भरोसे सेमीफाइनल में पहुंचे। पाकिस्तान की टीम के लिए सेमीफाइनल के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं, क्योंकि न्यूजीलैंड को बाकी के दो मैचों में से एक में भी जीत मिल जाती है तो पाकिस्तान की टीम के लिए टूर्नामेंट खत्म हो जाएगा। उनका एक मैच बांग्लादेश से है, उसमें भी जीत मिलना कोई मायने नहीं रखेगा। मोहम्मद रिजवान ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "देखिए, फिलहाल तो हम यही कह सकते हैं कि सब खत्म हो गया। हमारे पास अब कुछ नहीं है। सच यही है। अब अगला मैच हम देखेंगे कि बांग्लाद...