कोलंबो, अक्टूबर 3 -- बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान पर सात विकेट से मिली जीत का श्रेय 'आत्मविश्वास से भरी' और 'परिपक्व' युवा तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर को देते हुए कहा कि उसने पहले ही ओवर में मैच का रूख तय कर दिया था। 20 साल की मारूफा ने पहले ओवर में लगातार दो गेंदों पर पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज ओमाइमा सोहेल और अनुभवी सिदरा अमीन को खाता खोले बिना आउट कर दिया था। पाकिस्तानी पारी 38.3 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। जवाब में बांग्लादेश ने रूबिया हैदर के नाबाद 54 रन की मदद से सात विकेट से जीत दर्ज की। यह भी पढ़ें- PAK की हार से भारत को नुकसान, BAN ने वुमेंस WC पॉइंट्स टेबल में मचाई उथल-पुथल सुल्ताना ने मैच के बाद कहा ,''अच्छा हुआ कि हम टॉस हार गए। हम भी पहले बल्लेबाजी ही चुनते। मैने लड़कियों से...