गांधीनगर, दिसम्बर 4 -- गुजरात में एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड ने एक बड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर संवेदनशील इलाकों की जानकारी इकट्ठा कर पाकिस्तान तक पहुंचाने का आरोप है। ATS ने यह कार्रवाई गोवा और दमन में एक साथ की गई ऑपरेशन के दौरान की। आरोपियों में एक सेना में सूबेदार रह चुका है। जांच में सामने आया है कि गोवा से पकड़ी गई महिला की पहचान रश्मिन रविंद्र पाल और दमन से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान एके सिंह के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ में दोनों पर पाकिस्तान से जुड़े हैंडलर्स के संपर्क में रहने और उनसे निर्देश लेकर खुफिया सूचनाएं भेजने का आरोप लगा है। यह भी पढ़ें- जिसका इतिहास ही मुखबिरी का रहा हो वो जासूस...संचार साथी ऐप पर बोले अखिलेशआरोपियों में एक सेना में सूबेदार ATS अधिकारि...