नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर हैं। हाल के दिनों में सीमा पर दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई है, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है। अफगान अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना की ओर से सीमा उल्लंघन के जवाब में अफगान बलों ने कार्रवाई की, जिसमें 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। वहीं, पाकिस्तान का दावा है कि 200 से अधिक तालिबान लड़ाके मारे गए। इस तनाव के बीच अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को जोरदार झटका दिया है। इस्लामाबाद द्वारा काबुल में चलाए जा रहे शांति प्रयासों को करारा जवाब देते हुए, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मलिक और दो अन्य वरिष्ठ पाकिस्तानी जनरलों के वीजा आवेदनों को खारिज कर दिया गया है। अफगानिस्तान के प्रमुख समाचार चैनल टोलो न्यूज के सू...