नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिनर उस्मान तारिक ने रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक हासिल की। तारिक ने त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मुकाबले में ये कारनामा किया। वह टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उस्मान तारिक ने अपनी हैट्रिक जिम्बाब्वे की पारी के 10वें ओवर में पूरी की। तारिक ने अपने दूसरे ओवर में बिना रन दिए तीन विकेट चटकाए। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम (74) और साहिबजादा फरहान (63) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 195/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पारी जब 10वें ओवर में थी, तब उस्मान तारिक का जादू चला। तारिक की यह शानदार उपलब्धि पाकिस्तानी क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गई है, जहां उन्होंने एक ही ओवर में ती...