नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की मौत के जिम्मेदार आतंकवादियों को 'स्वतंत्रता सेनानी' बताने की कोशिश की जा रही है। खबर है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने इसे लेकर बयान दिया है। फिलहाल, इसपर भारत सरकार की ओर से प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बुधवार को हुई बैठक के दौरान भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े ऐक्शन लिए थे। इनमें सिंधु जल समझौता स्थगित करना शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत में डार ने कहा, '22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम जिले में जिन लोगों ने हमले किए हैं, वो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी हो सकते हैं।'पाकिस्तान ने लिए ये फैसले पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के साथ शिमला समझौते और अन्य द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित कर दिया, सभी प्रकार के व्यापा...