नई दिल्ली, जुलाई 8 -- पाकिस्तान पर अकसर मेहरबान रहने वाला तुर्की अब बांग्लादेश के साथ भी सहयोग बढ़ाना चाहता है। तुर्की के रक्षा अधिकारियों ने कहा है कि वे बांग्लादेश के रक्षा उद्योग में सहयोग करेंगे। बांग्लादेश की सेना ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, तुर्की के रक्षा उद्योग के सचिव एचई प्रोफेसर हालुक गोरगुन ने रक्षा मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों में रक्षा सहयोग को और आगे बढ़ाने पर चर्चा की। बांग्लादेश की सेना ने कहा, तुर्किए के सैन्य अधिकारी ने वादा किया है कि वे बांग्लादेश के रक्षा उद्योग में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा है कि तुर्की की मदद से बांग्लादेश में भी आधुनिक हथियारों का निर्माण किया जाएगा। हालुक गोरगुन इस समय बांग्लादेश के दौरे पर हैं। इससे पहले बांग्लादेश के शीर्ष सैन्य अधिकारी तुर्की पहुंचे थे। वहीं तुर्क...