नई दिल्ली, मई 21 -- यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच चल रही है। इसी बीच खबरें हैं कि ज्योति पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश यात्रा की भी तैयारी कर रही थी। फिलहाल, पुलिस ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। ज्योति को जासूसी के आरोप में 16 मई को गिरफ्तार किया गया था। उसके यूट्यूबर पर 3 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा पुलिस के अधिकारियों को जांच के दौरान पता चला है कि ज्योति बांग्लादेश जाने की भी तैयारी कर रही थी। खबर है कि ज्योति के वीजा आवेदन फॉर्म से इस बात का पता चला है। बांग्लादेश वीजा आवेदन फॉर्म में उसका नाम लिखा है, जिसमें अस्थाई पति के स्थान पर ढाका स्थित उत्तरा लिखा है। खास बात है कि आवेदन में तारीख दर्ज नहीं है, लेकिन जांच टीम का मानना है कि ज्योति वीडियो बनाने के नाम...