ढाका, फरवरी 19 -- बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही नई दिल्ली और ढाका के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। मोहम्मद यूनुस के कार्यकाल में पहले हिंदुओं के खिलाफ खूब हिंसा हुई और फिर बांग्लादेश भारत के 'दुश्मन' पाकिस्तान से नजदीकी बढ़ाने में जुट गया। अब यूनुस सरकार ने एक और हिमाकत करते हुए ऐसा कदम उठा लिया है, जो भारत के लिए टेंशन वाली बात है। दरअसल, बांग्लादेश चीन से अपनी दोस्ती बढ़ा रहा है। चीन के युन्नान प्रांत के तीन हाइटेक अस्पतालों को बांग्लादेशी मरीजों के लिए रखा गया है। इन अस्पतालों में जाकर बांग्लादेशी मरीज अपना इलाज करवा सकेंगे। बांग्लादेश के मीडिया आउटलेट 'प्रोथेमालो' के अनुसार, बांग्लादेश और चीन के संबंधित विभाग चिकित्सा सेवा तंत्र को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं, जिसमें वीजा प्रक्रियाओं को व्यवस्थित करना, उपचार प्रक्रि...