नई दिल्ली, मई 14 -- India China Investment Deal: पाकिस्तान टेंशन के बाद अब भारत चीन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। भारत में चीन से चल रही इन्वेस्टमेंट डील डिले (देरी होने) होने की खबर है। दरअसल, केन्द्र की मोदी सरकार अब चीन समर्थित निवेश प्रस्तावों पर रिव्यू करेगी और इससे संभावित मंजूरी में देरी हो सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार कम से कम 6-7 चीन समर्थित इन्वेस्टमेंट डील जो कि बहुत जल्द होने वाली थी, उसे अब नए सिरे से बेहद सख्त रिव्यू करने की योजना बना रही है। ऐसे में इन डील्स की मंजूरी में देरी लग सकती है।क्या है डिटेल NDTV प्रॉफिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार कम से कम छह से सात प्रमुख चीन समर्थित निवेश प्रस्तावों की नए सिरे से, सख्त समीक्षा करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सर...