नई दिल्ली, मई 6 -- पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को हुए एक शक्तिशाली धमाके में कम से कम सात पाकिस्तानी फौजी मारे गए हैं और छह घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन पाकिस्तान हमेशा बलूचिस्तान प्रांत में ऐसे हमलों को लेकर विद्रोही गुट बलूच लिबरेशन आर्मी का नाम लेता रहा है। यह धमाका आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के जरिए किया गया है, जिसमें फ्रंटियर कोर के काफिले को निशाना गया। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बलूचिस्तान में हिंसा का ग्राफ फिर से तेजी से ऊपर जा रहा है। पिछले हफ्ते ही 30 से 40 हथियारबंद हमलावरों ने बलूचिस्तान से गुजरने वाले एक अहम हाईवे को जाम कर दिया था और एक पुलिस की वैन को निशाना बनाते हुए उसमें सवार 5 पुलिसकर्मियों को अगवा कर लिया था। इन घटनाओं ने पूर...