नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- जसप्रीत बुमराह के खिलाफ पाकिस्तान के बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाज जो नहीं कर पाए थे, वो कर दिखाया साहिबजादा फरहान ने। एशिया कप में रविवार को भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन का स्कोर खड़ा किया। साहिबजादा फरहान और शाहीन शाह अफरीदी के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। फरहान ने तो बुमराह के खिलाफ दो छक्के जड़े। टी20 में इससे पहले तक पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज बुमराह की गेंद पर छक्का नहीं जड़ा था। जसप्रीत बुमराह इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी20 मैच खेले थे। उनमें उनकी गेंदों पर एक भी छक्का नहीं लगा था। एशिया कप का ये मैच पाकिस्तान के खिलाफ उनका पांचवां टी20 था। रविवार को बुमराह भारत की तरफ से दूसरा ओवर फेंकने आए और अपनी दूसरी की गें...