गिरडीह, अप्रैल 26 -- डुमरी, प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की नृसंश हत्या के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले इसरी में आक्रोश जुलूस निकाल कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। जुलूस राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी से निकलकर रेलवे स्टेशन गया जहां से वापस इसरी बाजार चौक पहुंचा। जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। जुलूस में शामिल महिला पुरुष द्वारा कायरतापूर्ण हमला कराना बंद करो, पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ आदि नारे लगा रहे थे। वहीं आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में विहिप जिलाध्यक्ष रामकिशोर शरण, मातृ शक्ति जिला सह संयोजिका संगीता बरनवाल, दुर्गावाहिनी की सह संयोजिका डॉ लक्खी गुप्ता, विहिप प्...