नई दिल्ली, अगस्त 7 -- विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर अश्विन जैसे दिग्गजों के बिना भी भारतीय टीम ने इंग्लैंड में जबरदस्त प्रदर्शन किया। सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शब्बीर अहमद को टीम इंडिया का ये शानदार प्रदर्शन और खासकर ओवल टेस्ट में जीत लगता है तीर की तरह चुभी है। उन्होंने ओवल के हीरो मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पर लांछन लगाने की शर्मनाक कोशिश की है। शब्बीर अहमद ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में भारत पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया है। ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड पर 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। अहमद ने आईसीसी के अंपायरों से चौथे और पांचवें दिन भारत द्वारा इस्तेमाल की गई गेंद को लैब में जांच के लि...