नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हो गए हैं। बुधवार को उनके जन्मदिन पर दुनियाभर से शुभकामनाएं मिलीं। राष्ट्राध्यक्षों, अलग-अलग क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी पीएम मोदी को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जन्मदिन की बधाई दी। खास अंदाज में बधाई। संदेश के लिए उन्होंने जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया, उसने सबका ध्यान खींचा। इससे कुछ पाकिस्तानियों को ऐसी मिर्ची लगी कि वे उनके पोस्ट पर ही अपशब्द कहने लगे। दानिश कनेरिया ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, 'प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपको अच्छी सेहत, मजबूती मिले और आप यूं ही भारत को शांति और समृद्धि की तरफ ले जाने में सफल होते रहे।' दानिश...