नई दिल्ली, अगस्त 1 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत वे मिलकर पाकिस्तान के तेल भंडार का विकास करेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि शायद एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेचे। लेकिन सबड़े बड़ा सवाल यह है कि पाकिस्तान के पास तेल कहां है? यह दावा नया नहीं है। मार्च 2019 में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया था कि कराची के तट के पास समुद्र में एशिया का सबसे बड़ा तेल और गैस भंडार मिलने वाला है। इस दावे को मीडिया में खूब प्रचारित किया गया। लेकिन कुछ ही घंटों में पाकिस्तान की पेट्रोलियम डिवीजन ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि खुदाई से कुछ नहीं निकला। अमेरिकी कंपनी एक्सॉनमोबिल, ईएनआई, पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड और ओजीडीसीएल ने 5...