मुजफ्फर नगर, मई 9 -- पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगा रहे एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गयी। वीडियो वायरल होने के कुछ समय पश्चात पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस की तरफ से उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। भारत-पाक के बीच रहे तनाव में शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में पलंग पर बैठा एक व्यक्ति पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगा रहा है। कुछ सैंकेंड के वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया। हालांकि इस संबंध में स्वामी यशवीर महाराज ने अपना वीडियो जारी करते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी थी। शहर कोतवाली के थाना प्रभारी उमेश रोरिया का कहना कि अनवर जमील निवासी अंसारी रोड का पाकिस्तान के पक्ष...