नई दिल्ली, जुलाई 15 -- जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य अधिकारियों की साजिश थी। हाल ही में आई एक रिपोर्ट से ऐसे संकेत मिले हैं। हालांकि, भारत सरकार ने इसपर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। 22 अप्रैल को हुए नरसंहार में 26 सैलानियों की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि पहलगाम आतंकी हमले की साजिश ISI और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने रची थी। खबर है कि इसके निर्देश पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य अधिकारियों ने दिए थे। यह भी सामने आया है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए खासतौर से पाकिस्तानी आतंकवादियों को शामिल किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, ISI ने लश्कर के कमांडर साजिद जट्ट को जम...