पूर्णिया, अप्रैल 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीमांचल में पाकिस्तान के नागरिकों के ठहराव की सूचना संकलन के लिए जिलों की पुलिस को डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि पूर्णिया, कटिहार,अररिया एवं किशनगंज पुलिस इस बात की सूचना संकलन में लगी है। अब तक इन जिलों में पाकिस्तान के नागरिकों के ठहराव की सूचना नहीं है। इसके अलावा नेपाल की रास्ते से लगने के वाले जिलों अररिया एवं किशनगंज की पुलिस को सीमा पर खास चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। उन्हें एसएसबी से समन्वय स्थापित कर इन्डो- नेपाल मार्गों पर चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है। जम्मू के पहलगाम में आतंकी हमले में पर्यटकों की हत्या के बाद से उपजे हालात को देखते हुए अन्तर्जिला से लेकर अन्तर्राष्ट्रीय मार्गों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा पुलिस लगा...