नई दिल्ली, जनवरी 5 -- ILT20 का फाइनल रविवार, 4 जनवरी की रात डेजर्ट वाइपर्स और MI अमीरात के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान माहौल उस समय गर्माया जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड से भिड़ बैठे। नसीम और पोलार्ड के बीच गर्माते माहौल को देखते हुए अंपायर और साथी खिलाड़ियों ने दोनों खिलाड़ियों को अलग कर मामले को शांत कराने की कोशिश की। यह घटना MI अमीरात की पारी के 11वें ओवर की है, MI अमीरात की टीम इस समय मुश्किल में थी क्योंकि उनका स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 76 रन था। बचे 9 ओवर में उन्हें जीत के लिए 107 रनों की दरकार थी। यह भी पढ़ें- रूट और सचिन के बीच रह गया है बस इतने रनों का फासला, कब टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड? नसीम शाह के ओवर की आखिरी लेंथ गेंद को पोलार्ड ने अच्छे से डिफेंड किया। गेंद सीधा नसीम शाह के हाथों में गई। प...