सहारनपुर, मई 2 -- सहारनपुर। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पहलगाम की घटना को लेकर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसी हिम्मत दिखानी होगी। इसके साथ ही उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विचारों की जीत हुई है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि आज जातीय जनगणना के फैसले के साथ राहुल गांधी के विचारों की जीत हुई है। यह उनका सपना था, जिसे आज साकार किया जा रहा है। राहुल गांधी ने हमेशा समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने की मांग की है और आज वही विचार आगे बढ़े हैं। इमरान मसूद ने हाल ही में हुए पहलगाम हमले की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार से ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब इंदिरा गांधी जैसी हिम्मत दिखानी होगी। जब इंदिरा ने पाकिस्तान को जवाब दिया था,...