नई दिल्ली, जून 11 -- एक चीनी कंपनी है AVIC चेंगदू एयरक्राफ्ट। यह वही है, जो फाइटर जेट (जैसे J-10 फाइटर जेट) बनाती है। पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की आशंका बहुत बढ़ गई थी। उस समय इस कंपनी का शेयर बहुत ऊपर चढ़ गया था, लेकिन अब जब जंग का खतरा टला, तो इसका शेयर भी गिरने लगा। महीने भर में इसका भाव 18% गिरा। 12 मई को यह शेयर 95.86 युआन पर था, लेकिन 11 जून को यह 78.68 युआन पर आ गया।गिरावट की दो मुख्य वजहें 1. भारत-पाक तनाव कम हुआ: जब दोनों देशों में तनाव बढ़ा, तो लोगों को लगा कि चीन की सैन्य कंपनियों को फायदा होगा। इसलिए शेयर ऊपर गया, लेकिन जब शांति हुई तो शेयर नीचे आ गया। 2. पाकिस्तान के झूठे दावों का भंडाफोड़: पाकिस्तान ने कहा था कि उसके चीनी बनाए JF-17 जेट्स ने भारत के आदमपुर एयरबेस को तबाह कर दिया। लेकिन भारत ने इसे पूरी तरह झूठ...