नई दिल्ली, जनवरी 28 -- बेबाक बयानों के लिए मशहूर राखी सावंत ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। राखी सावंत ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने कथित प्रेमी डोडी खान के बारे में बात की। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि वह पाकिस्तान में शादी और इंडिया में रिसेप्शन करना चाहती हैं। आइए आपको बताते हैं कि ये डोडी खान कौन है।पाकिस्तान गई थीं राखी? राखी सावंत ने टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि वह पाकिस्तान गई थीं। उन्होंने कहा, "मेरे पास पाकिस्तान से रिश्ते आ रहे हैं। जब मैं पाकिस्तान गई थी तब उन्होंने मेरी हालत देखी थी। उन्होंने देखा था कि मुझे मेरी पिछली शादियों में कितना परेशान किया गया।"भारत-पाक के रिश्तों पर बोलीं राखी इसके बाद, राखी को भारत-पाक के रिश्तों के बारे में बताया गया। राखी ने दुबई और अमेरिका जैसी जगहों ...