नई दिल्ली, मई 4 -- India-Pakistan Tension: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के प्रति बेहद सख्त रुख अपना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं को भी फ्रीहैंड दे दिया है। इसके बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पाकिस्तान की सेना और सरकार दोनों ही घबराई हैं और आनन फानन में अपने हथियारों पर हाथ-पैर मारने लगी हैं। पाकिस्तान को भारत की तरफ से हमले का डर सता रहा है। वहीं भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अभ्यास शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार से नौसेना ने लाइव फायरिंग ड्रिल भी शुरू कर दी है। यह ड्रिल 7 मई तक चलेगी।वास्तविक युद्ध जैसा अभ्यास करते हैं सैनिक लाइव फायरिंग ड्रिल का मतलब होता है जब सेना बिल्कुल युद्ध की ही तरह अभ्यास करती हैं। इसमें पूरा युद्ध जैसा माहौल बनाया जाता है। हथियारों के टेस्ट और युद्ध की तैयार...